साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फ्री-पिक
विस्तार
आगरा की सिकंदरा सब्जी मंडी में एक व्यक्ति का 50 हजार रुपये का मोबाइल चोरी हो गया। पीड़ित ने थाने पर शिकायत की। पुलिस की सलाह पर साइबर सेल गया। हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करने को कहा गया। उस पर कॉल करने के बाद भी चोर ने यूपीआई से 10 हजार रुपये निकाल लिए। अब मामले में एक सप्ताह बाद केस दर्ज किया गया है।
कैलाशपुरी, जेल रोड निवासी श्याम बाबू वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह 25 अक्तूबर को सुबह 9 बजे सिकंदरा सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए थे। उनका 50 हजार रुपये कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया गया। पर्स के कवर में 500 रुपये, फोटो और 64 जीबी का एसडी कार्ड भी रखा था। वह शिकायत करने सब्जी मंडी पुलिस चाैकी पर गए। मगर, वहां पुलिसकर्मी नहीं थे। थाने में तहरीर ले ली गई। वहां से साइबर सेल भेज दिया गया। सिकंदरा पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर खाताधारक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें – UP: भाई दूज पर हांफ गया यमुना एक्सप्रेस-वे, दो किमी लंबा लगा जाम…चार घंटे तक फंसे रहे वाहन
साइबर सेल ने नहीं दिखाई सक्रियता
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह 11 बजे साइबर सेल कार्यालय पहुंचे। शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया गया। कहा गया कि हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काॅल करो। उन्होंने हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सिम ब्लाक करा दिया। इसके बाद भी यूपीआई से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए। शिकायत के बाद ही साइबर सेल सक्रिय हो जाती तो रकम नहीं निकल पाती।
ये भी पढ़ें – Agra Metro: आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा…सितंबर तक दौड़ेगी मेट्रो, एनएचएआई से मिली एनओसी
कारोबारी के घर से चोर ले गया शराब की बोतल और गमला
प्रताप नगर में चोर ने विद्युत कारोबारी के घर को निशाना बनाया। कीमती सामान, बेडरूम में रखी शराब की बोतल और पीतल का गमला चोरी कर ले गया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है। कारोबारी गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि वह शुक्रवार को परिवार सहित गुरुग्राम गए थे। रविवार को पड़ोसी ने ताले टूटे होने और लाइट जली होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने मित्र गोपाल भदाैरिया को घर भेजा। एक सब्बल पड़ा मिला, जिससे ताला तोड़ा गया था। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। चोर बोरा लेकर आया था। कारोबारी ने घर पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी।