परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह टहलने गए थे। इसके बाद घर आए। सब कुछ ठीक था। सुबह 10 बजे डॉ. लवनीश क्लीनिक जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी उनके सीने अचानक दर्द उठा, घबराहट बढ़ी।
{“_id”:”672ad8418eba3fc5a3062d37″,”slug”:”aligarh-dr-lavnish-mohan-agarwal-passes-away-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नहीं रहे डॉ लवनीश: क्लीनिक जाने की कर रहे थे तैयारी, हार्ट अटैक से मौत, अंतिम संस्कार आज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ लवनीश अग्रवाल
– फोटो : फाइल फोटो
क्लीनिक जाने की तैयारी कर रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लवनीश अग्रवाल (45) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि सुबह को 8 बजे मॉर्निंग वॉक से लौटे थे और फिर नहाकर तैयार हुए। क्लीनिक को जाने के लिए जब तैयार हो रहे थे तब अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया। तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां कुछ ही देर में उनका निधन हो गया। डॉ. लवनीश प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मोहन अग्रवाल के पुत्र थे। डॉ. लवनीश की मौत पर सभी बाल रोग विशेषज्ञों ने मंगलवार शाम को अपनी ओपीडी बंद रखी।
परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह टहलने गए थे। इसके बाद घर आए। सब कुछ ठीक था। सुबह 10 बजे डॉ. लवनीश क्लीनिक जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी उनके सीने अचानक दर्द उठा, घबराहट बढ़ी। परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शहर के कई वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों ने उनका उपचार किया। काफी प्रयासों के बाद भी वह उन्हें बचा नहीं सके।
आईएमए द्वारा डॉ. लवनीश को श्रद्धांजलि देते हुए शहर के सभी बाल रोग विशेषज्ञों ने शाम को अपनी ओपीडी बंद रखी। आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप बंसल ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए चंदनिया श्मशान ले जाया जाएगा।
{"_id":"672ae8e1cc84c9450301d4f6","slug":"mig-29-crash-pilot-was-not-worried-about-his-life-asked-villagers-whether-plane-had-fallen-away-from-populatio-2024-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mig-29 Crash: अपनी जान की नहीं... पायलट को ये थी फिक्र, ग्रामीणों से पूछा- आबादी से दूर गिरा है क्या...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio