नई दिल्ली. बिहार कोकिला के नाम से दुनिया भर में खास पहचान बनाने वालीं शारदा सिन्हा के लिए अब एक-एक मिनट कीमती होता जा रहा है. वो वेंटिलेटर पर हैं. लगातार ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनकी स्थिति नाजुक है. बताया जा रहा है कि मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन की स्थिति है. छठ महापर्व की शुरुआत शारदा सिन्हा के गीतों के साथ होता है. लेकिन पर्व की शुरुआत के साथ फैंस उनके हेल्थ अपडेट जानने के बाद हर कोई उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहा है. छठ पर्व के साथ हर कोई कह रहा है ‘दुखवा मिटाईं छठी मैया…’
शारदा सिन्हा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. लोग उनकी सेहत को लेकर लगातार दुआ कर रहे हैं. उनके गानों के साथ लोग उनके लिए सूर्य देव से प्रार्थना कर रहे हैं. शारदा सिन्हा साल 2017 से Multiple Myeloma की बीमारी से ग्रस्त हैं.
वो लड़ तो रही हैं, लेकिन…
शारदा सिन्हा बीते 10 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनको लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जा रहा था. अंशुमन सिन्हा ने ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था कि मां के लिए स्वस्थ करने के लिए डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह लड़ तो खूब रही हैं लेकिन उनकी स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं हो रहा है.
पीएम मोदी ने जाना हाल-चाल
शारदा सिन्हा के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट उनके बेटे अंशुमान द्वारा किया गया. जिसमें लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एम्स के डायरेक्टर के द्वारा मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही साथ ही मुझे ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा, ‘परमेश्वर कृपा करेंगे, छठी मईया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए.’
अंशुमन सिन्हा ने किया पोस्ट.
आम से खास हर कोई कर रहा प्रार्थना
लोक गायिका चंदन तिवारी के वॉल पर सचिदानंद राय लिखते हैं, ‘हे सूर्य देव , जिस देवी ने आपके पूजा अर्चना और भक्ति ध्यान में अपना जीवन व्यतीत किया है, उस परिवार पर आप कृपा करें देव , उन्हें जल्द स्वास्थ लाभ दें आदित्यदेव.’ लोककला के समालोचक निराला बिदेसिया ने लिखा है, ‘भाई अंशुमन ने यह सूचना साझा की है. हम सब प्रार्थना और कामना करें कि चमत्कार हो. सब ठीक हो.’ तमाम हस्तियां जहां उनकी जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआ कर रहे हैं. वहीं, उनके फैंस भी लगातार प्रार्थना कर रहे हैं. लोग कह रहे है- ‘नहाय-खाए से शुरू हुए इस पर्व के साथ, हे सूर्यदेव शारदा सिन्हा को जल्द ठीक करें.’
शारदा सिन्हा के बेटे ने की लोगों से अपील
वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक खरबर भी फैला रहे हैं. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक खबरें ना फैलाएं. बस यही प्रार्थना कीजिए की वो इससे बाहर आ सकें.
Tags: Bhojpuri Singer, Folk Singer
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 10:50 IST