नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के हालिया एक एपिसोड के बाद उस समय विवाद खड़ा हो गया जब एक सवाल में भारत की पहली टॉकी फिल्म ‘आलम आरा’ की स्टार एक्ट्रेस जुबैदा के जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया. मामला 5 दिन पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है. अमिताभ बच्चन शो के दौरान एक ऐसी गलती कर बैठे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शो की जमकर आलोचना हो रही है.
कौन बनेगा करोड़पति 16 एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सुर्खियों किसी किस्से या कहानी तो लेकर नहीं बल्कि एक गलती को लेकर है, जो अमिताभ बच्चन कर बैठे. लेकिन गलती के पीछे पूरी रिसर्च टीम है, जिसने गलत जानकारी दी और ट्रोलिग का शिकार हो गई.
इतिहास से जुड़ा था सवाल
दरअसल, हालिया एपिसोड में वरुण धवन डायरेक्टर राज एंड डीके की अपकमिंग सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इतिहास से जुड़े एक सवाल को लेकर शो में अमिताभ बच्चन द्वारा दर्शकों को गलत जानकारी दी गई, जिस पर सारा बवाल खड़ा हो गया. सवाल था- ‘इनमें से किस एक्ट्रेस के अपने पति जोधपुर के महाराजा हनुमत सिंह के साथ प्लेन क्रैश में दुखद मौत हुई थी?
क्या था ऑप्शन
A- सुलोचना
B- मुमताज
C- नादिरा
D- जुबैदा
क्या हुई बिग बीसे गलती?
सवाल ने वरुण और डीके दोनों को काफी कंफ्यूज किया. उन्होंने अपनी दो लाइफलाइन इस सवाल के सही जवाब के लिए इस्तेमाल की और फिर फाइनल जवाब जुबेदा दिया. जो सही भी था. बिग बी ने जुबेदा का इतिहास बताया और कहा, ‘उन्होंने भारत की पहले बोलने वाली फिल्म ‘आलम आरा’ में काम किया था. उनकी वाइफ से इंस्पायर होकर फिल्म ‘जुबैदा’ बनी थी, जिसमें करिश्मा कपूर ने अहम रोल अदा किया था.
‘माफी मांगनी चाहिए इतना तो आप कर ही सकते हैं’
हालांकि, यह सच नहीं है रियल्टी में महाराज हनुमत सिंह की पत्नी जुबेदा बेगम थी. लेकिन वह एक्ट्रेस नहीं थी. यह फैक्ट तब करेक्ट हुआ जब जुबेदा के बेटे खालिद मोहम्मद का सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ. खालिद ने मेकर्स पर तंज करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- ‘केबीसी अमिताभ बच्चन यह मेरी दिवंगत मां जुबेदा बेगम हैं. जब ‘आलम आरा’ बनी तब वह पैदा भी नहीं हुई थी. इस गड़बड़ी के लिए प्रोग्राम को माफी मांगनी चाहिए इतना तो आप कर ही सकते हैं.
केबीसी में इसका स्पष्टीकरण मांग सकता हूं?
अपनी दूसरे पोस्ट में खालिद ने लिखा, ‘क्या मैं केबीसी में इसका स्पष्टीकरण मांग सकता हूं. जुबेदा मशहूर एक्ट्रेस थी, जिन्होंने आलम आरा में एक्टिंग की थी वह मेरी मां जुबेदा नहीं थी. मेरी मां भी एक्टिंग करना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी. आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?’
चैनल ने नहीं मांगी कोई माफी
खालिद मोहम्मद पेशे से डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और क्रिटिक हैं. हालांकि इस मामले पर चैनल ने चुप्पी साध रखी है. फिलहाल चैनल, मार्क्स या अमिताभ बच्चन की तरफ से अभी तक इस गड़बड़ी पर कोई रिएक्शन नहीं आया है
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 08:12 IST