UP News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रिय ज्योति, पोषण ट्रैकर में आपका स्वागत है। एक स्तनपान कराने वाली मां के रूप में आप हॉट कुक्ड मील या राशन, परामर्श, बाल स्वास्थ्य निगरानी और गृहभ्रमण के माध्यम से स्तनपान सहायता जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से उठा सकती हैं…।
ग्राम पंचायत रमना के गांव मलहिया की करीब 40 लड़कियों को दीपावली पर बाल विकास मंत्रालय की ओर से आए इस मैसेज ने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गड़बड़ी की पोल खोल दी। यानी इन 40 कुंवारी लड़कियों को कागज पर गर्भवती बता दिया गया।
रेखा, अनीता, राखी, ज्योति, वर्षा, अंजलि, निकिता, मोहिनी और नेहा समेत अन्य लड़कियों ने बताया कि उन्हें मैसेज आया तो उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से इस बारे में पूछा कि उन्हें इस तरह का मैसेज क्यों आया है। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कोई जवाब नहीं दिया।
लड़कियों का आरोप है कि अधिक पूछताछ करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उनसे अभद्रता भी की। इसके बाद गांव में पता किया तो कुछ और लड़कियों को ऐसे ही मैसेज आए थे।