agra police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सैंया स्थित गांव दनक्शा में मंगलवार रात को खेत पर खड़ी बाजरे की फसल काटने से रोकने पर गांव के एक परिवार ने दलित परिवार पर हमला बोला। आरोप है कि लाठी-सरिया से पीटा। फायरिंग भी कर दी। पुलिस से शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
गांव दनक्शा निवासी रामकिशन के अनुसार, मंगलवार को वह खेत पर बाजरे की फसल काट रहे थे। आरोप है कि जगदीश, भूदेव, देवकीनंदन सहित अन्य लोग आ गए। फसल को काटने की कोशिश होने लगे। विरोध पर फायरिंग की गई। इसमें रामकिशन बाल बाल बचा। परिवार के लोगों के रोकने पर हमला बोल दिया। चार बाईक तोड़ दीं। आरोपी धमकी देकर चले गए। सूचना पर काफी देर बाद पुलिस पहुंची।
रामकिशन का कहना है कि सिर में सरिया मारने से वह घायल हो गए। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। थाने पर जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। परिवार के 6 लोग घायल हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रामकिशन और जगदीश पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई हैं। दोनों पक्ष घायल हुए हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।