Kanpur News: पति और दो बच्चों के साथ खाना खाकर पैदल घर लौट रही शिक्षिका के साथ पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्कूटी सवारों ने चेन लूट ली। लूट की रिपोर्ट दर्ज कर कलक्टरगंज पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी।
{“_id”:”673044bd53ddf29dd80485a2″,”slug”:”kanpur-teacher-s-chain-was-looted-by-scooty-riders-a-few-steps-away-from-the-police-post-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्कूटी सवारों ने लूटी शिक्षिका की चेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नयागंज में महिला विनीत शर्मा के साथ चेन लूट
– फोटो : अमर उजाला
कलक्टरगंज थाने की सिरकी मोहाल चौकी से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने एक निजी स्कूल की शिक्षिका के गले झपट्टा मारकर चेन लूट ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद स्कूटी सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। हूलागंज निवासी महेंद्र शर्मा प्राइवेट काम करते हैं। उनकी पत्नी विनीता एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं।
महेंद्र ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह पत्नी और दो बच्चों के साथ घंटाघर के एक होटल खाना खाने गए थे। रात करीब 11 बजे चारों पैदल ही घर लौट रहे थे। सिरकी मोहाल पुलिस चौकी के पास वे लोग पहुंचे थे कि स्कूटी से पीछे से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर विनीता के गले में पड़ी चेन लूटकर भाग गए। महेंद्र ने पैदल पीछा करने की कोशिश की लेकिन बदमाश फरार हो गए।
यूपी 112 पर घटना की सूचना देनेपर पर एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी कलक्टरगंज और थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार के घटना की जानकारी ली। एडीसीपी ने बताया कि महेंद्र शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
{"_id":"6733f3a5bf97e65ec00c8ef4","slug":"dev-deepawali-will-be-live-for-the-first-time-pm-modi-will-also-watch-online-2024-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dev Deepawali Online : पहली बार लाइव होगी देव दीपावली, पीएम मोदी भी देखेंगे ऑनलाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} दो...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio