Bareilly News: बागपत जिले का रहने वाला सिपाही बरेली में तैनात है। पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि रविवार को उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। उसके पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
{“_id”:”673215dd89eb1064a6046d19″,”slug”:”constable-stabbed-his-wife-in-the-stomach-in-bareilly-2024-11-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: बरेली में सिपाही की खौफनाक करतूत, पत्नी के पेट में घोंपा चाकू, बाहर निकल आईं आंतें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बरेली पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रह रहे सिपाही अमित सोलंकी ने अपने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं। निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन कराया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बागपत निवासी गौरव कुमार ने बताया कि उनके पिता ने बड़ी बहन सोनिका की शादी बागपत के थाना बिनौली के गांव गोलियो का जिवाना निवासी अमित सोलंकी से की थी। शादी में दस लाख रुपये खर्च किए थे। अमित थाना फतेहगंज पश्चिमी में सिपाही के पद पर तैनात है और इन दिनों उसकी ड्यूटी जिला कारागार बिथरी चैनपुर में चल रही है।
मेरठ में मकान दिलाने की करता था डिमांड
अमित पुलिस लाइन के आवास में परिवार के साथ रहता है। वह शादी के बाद सोनिका को यह कहकर परेशान करने लगा कि मायके वालों से कहकर उसे मेरठ में मकान बनवाकर दिलवा दो। सोनिका ने बताया कि उनके मायके वालों की इतनी हैसियत नहीं है तो अमित उसे प्रताड़ित करने लगा।
{"_id":"6735a1c874d43908bd05ff77","slug":"doctors-protest-against-attack-on-doctor-in-tamil-nadu-state-government-will-give-tags-to-patients-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"TN Doctor Stabbed: डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार मरीजों को देगी टैग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio