Hamirpur News: बिच्छू के काटने से मासूम की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस नहीं मिलने से बच्ची ने दम तोड़ दिया।
{“_id”:”6733660d30ee2c4799093149″,”slug”:”hamirpur-no-ambulance-was-available-to-go-from-district-hospital-to-kanpur-child-died-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: जिला अस्पताल से कानपुर जाने को नहीं मिली एम्बुलेंस, मासूम ने दम तोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मासूम की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग रामनगर वार्ड संख्या 18 में सोमवार की रात छत पर खेल रही मासूम को बिच्छू ने काट लिया। पिता मासूम को लेकर पीएचसी पहुंचा। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से उसको कानपुर रेफर किया गया। परिजनों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस न मिलने पर मासूम की जिला अस्पताल में ही तड़पकर मौत हो गई।
कस्बे के वार्ड संख्या 18 रामनगर के निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उसकी पुत्री अवंतिका (03) सोमवार को रात 8:30 बजे छत पर खेल रही थी। तभी उसे बिच्छू ने काट लिया। वह बच्ची को लेकर तत्काल पीएचसी पहुंचा। यहां पर उसे इंजेक्शन देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं आई। वह बाइक से बिटिया को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां पर उसका मामूली उपचार करके कानपुर रेफर कर दिया गया। वह बहुत देर तक एम्बुलेंस के आने का इंतजार करता रहा और एम्बुलेंस नहीं आई। इसी बीच बिटिया ने तड़पकर दम तोड़ दिया। बच्ची का मंगलवार सुबह मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अरविंद ने बताया कि अवंतिका के अलावा उसके चार दिन की एक नवजात पुत्री अनाया है। इस घटना से मां गीता का रो रोकर बुरा हाल है।108 एंबुलेंस प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गीतम सिंह का कहना है कि कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी।
सोनभद्र। भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रतिभाग करने हेतु जाने वाले...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio