स्क्रैबल
– फोटो : X
विस्तार
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत में हो रहे स्क्रैबल टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिए जाने वाली खबरों को खारिज किया है और इन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनातनी चल रही है, लेकिन इस बीच एशिया कप यूथ स्क्रैबल चैंपियनशिप और दिल्ली कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कथित तौर पर वीजा नहीं मिलने का मामला सामने आया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दावा करते हुए कहा था कि उन्हें वीजा जारी नहीं किया गया है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दो पहले ही आवेदन दिया था, लेकिन अब तक इसे लेकर कुछ नहीं किया गया। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने अब इन रिपोर्ट्स पर संज्ञान लिया है और इसे खारिज किया है।
‘पाकिस्तानी टीम के लिए 12 वीजा जारी हुए’
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि सात नवंबर 2024 को पाकिस्तान टीम के लिए 12 वीजा जारी किए गए थे। यह सभी वीजा समय से जारी किए गए जिससे वे इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आ सकें।
पाकिस्तान स्क्रैबल संघ (पीएसए) के निदेशक तारिक परवेज ने इसे लेकर निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था कि बिना किसी कारण के आधी टीम को वीजा नहीं दिए गए जिसमें से ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो 2022 में विजेता टीम का हिस्सा थे।