Etawah News: मुकेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब बच्चों को नींद की गोलियां दीं तो उन्होंने पूछा, पापा ये क्या कर रहे हो। इस पर मैंने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि बेटा अकेला छोड़कर नहीं जा सकता। तुम्हें भी लेकर जा रहे हैं। मुझे कोई पछतावा नहीं।
{“_id”:”6733e16b9c7a3dd10107047d”,”slug”:”death-of-three-children-and-mother-they-were-made-half-dead-by-giving-sleeping-pills-then-throat-was-strangled-2024-11-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सब खत्म : नींद की गोलियां देकर किया अधमरा…फिर रस्सी से कसा गला, जानिए एक परिवार के अंत की दर्दनाक कहानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तीन बच्चों और मां का शव मिलने का मामला
– फोटो : amar ujala
इटावा जिले में पारिवारिक सदस्यों से लेनदेन के विवाद में परेशान चल रहे सराफा कारोबारी ने सोमवार सुबह लगभग पांच बजे अपनी पत्नी, तीन बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर अधमरा किया। फिर इसके बाद सबकी एक-एक करके रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कारोबारी के साले की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा निवासी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा (51) ने पुलिस पूछताछ में सहमति से पूरे परिवार के जान देने की बात स्वीकार की है। बताया कि वह पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में दो साल से चल रहा था। कुछ पारवारिक सदस्यों ने 15 लाख रुपये हड़प लिए हैं और साझे की जमीन को लेकर भी प्रताड़ित कर रहे थे।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio