घायल व्यापारी रूपेश द्विवेदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दिन दहाड़े कपड़ा और सराफा व्यापारी को गोली मारकर चेन, अंगूठी और एक लाख 70 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया गया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से खलबली मच गई। कंधे पर गोली लगने से घायल व्यापारी को सीएचसी शाहाबाद से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला होलीकला निवासी रुपेश द्विवेदी (38) की कस्बे में ही गुलाब बैंड शॉप के पास कपड़े और ज्वैलरी की दुकान है। उनकी भाभी ज्योत्सना द्विवेदी औड़ेरी की ग्राम प्रधान हैं। बुधवार दोपहर वह बाइक से शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बकायेदारी वसूलने गए थे। बिलहरी की ओर से वापस घर जाते समय लखनऊ पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलन ढाबा और पेट्रोल पंप के बीच में एक बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनके पास से एक लाख 70 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद अंगूठी और चेन लूटते समय रूपेश ने विरोध किया तो लुटेरों ने रूपेश को गोली मार दी। बायें कंधे में गोली लगने से रूपेश मौके पर गिए गए, जबकि लुटेरे भाग गए। इसी बीच वहां से निकले एक परिचित ने रूपेश को सड़क पर पड़ा देखा तो उन्हें सीएचसी ले गए और परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हुई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ अनुज मिश्रा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी नमूने जुटाए हैं। एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।