08:02 AM, 13-Nov-2024
यहां मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है।
– फोटो : अमर उजाला
इन इलाकों में लोगों ने कर दिया वोट बहिष्कार
गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया, प्रखंड, पंचायत भोखा, ग्राम पननवां टाड़, सिवनडीह इलाके के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां के मतदाताओं का कहना है कि हमारे इलाके में सड़क नहीं बनी है।जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक किसी ने आज तक सुध नहीं ली। इसलिए हमलोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।
07:29 AM, 13-Nov-2024
बूथ के पास तैनात पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला
तराराी विधानसभा सीट पर मतदान जारी
भोजपुर जिले तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा। यहां 332 मतदान केंद्रों पर बिहार पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बलों की सुरक्षा में मतदान जारी है। तरारी में 308149 वाटर उपचुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसी सीट पर एक लाख 63 हजार पुरुष मतदाता है। जबकि एक लाख 45 हजार महिला मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करने जा रही है। पीरो के पुष्पा उच्च विद्यालय को बूथ संख्या 03 और 04 को आदर्श बूथ बनाया गया है। पीरो डीएसपी केके सिंह ने बताया कि भयमुक्त हो कर मतदाता अपने मतदान का उपयोग करें।
07:01 AM, 13-Nov-2024
Bihar By Election 2024 Live: चार विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, चुनावी मैदान में पांच महिला समेत 38 प्रत्याशी
बिहार की चार विधानसभा सीटों (बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़) में बुधवार सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है। सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंच कर कतारबद्ध होने लगे थे। मतदानकेंद्रों पर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। कुल 38 प्रत्याशियों का भाग्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में लॉक हो जाएगा। इन प्रत्याशियों में 33 पुरुष, जबकि पांच महिला प्रत्याशी हैं। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 346, तरारी के 332, बेलागंज के 305 और रामगढ़ के 294 मतदान केंद्रों को मिलाकर 12 लाख 2 हजार 63 मतदाता हैं। इनमें इमामगंज में 315389, तरारी में 308149, बेलागंज में 288782 और रामगढ़ में 289743 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए बिहार पुलिस ने दो हजार से ज्यादा होमगार्ड के साथ कुल 10 हजार सुरक्षाबलों को चुनावी ड्यूटी दी है।