हमीरपुर जिले के राठ में घर में कार बैक करते समय दबने से मासूम से मौत हो गई। साढ़े तीन साल की बच्ची भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की भतीजी थी।
{“_id”:”6734e9be93fd67b2860ef57f”,”slug”:”hamirpur-an-innocent-child-died-after-being-crushed-while-backing-a-car-at-home-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: घर में कार बैक करते समय दबने से मासूम से मौत, मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ईवाना की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
घर में कार बैक करते समय अचानक आई साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए उसे कानपुर के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची भाजपा नेता की भतीजी थी। जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड कस्बा निवासी प्रणय राजपूत की देखरेख में नगर के उरई रोड पर नेत्र चिकित्सालय चलता है। उनकी साढ़े तीन साल की इकलौती बेटी ईवाना सोमवार को घर के दरवाजे पर खेल रही थी। तभी बैक हो रही परिवार की कार की चपेट में आकर दब कर घायल हो गई।
उसे सीएचसी ले गए जहां से कानपुर रेफर कर दिया। जहां निजी अस्पताल में देर रात इलाज दौरान मौत हो गई। ईवाना भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. आराधना राजपूत की भतीजी थी। मासूम की मौत पर भाजपाइयों ने घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ-25 के सुचारु एवं सफल आयोजन तथा मेला के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio