बीना/सोनभद्र। भगवान बिरसामुंडा के जयंती पर दुधीचुआ शॉपिंग सेंटर का नाम प्रबंधन ने बिरसा मुंडा शॉपिंग सेन्टर नाम रखा। नामांकरण से अनुनाइयों एवं मानने वालों में ख़ुशी की लहर है।
एनसीएल दूधीचुआ परियोजना महाप्रबंधक खनन सुधीर कुमार झा द्वारा फीता काटकर दुधीचुआ शॉपिंग सेंटर का नाम बिरसा मुंडा शॉपिंग रखा गया। ऑल इंडिया एससी /एसटी /बी सी एप्लाइज कोऑर्डिनेशन काउंसिल के मांग पत्र में एनसीएल प्रबंधन से मांग की गई थी कि रोज गार्डन का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया जाए, प्रबंधन द्वारा वर्तमान में प्रचलित नामों में संशोधन करने में असमर्थता जताते हुए नवनिर्मित परिसंपत्ति का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किए जाने पर सहमति हुआ। इस कार्य में उप महाप्रबंधक कार्मिक/औस राजेश कुमार चौधरी, एनसीएल के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार एवं जेसीसी सदस्यों और काउंसिल कोल इण्डिया के कार्यकारी अध्यक्ष, कौंसिल एनसीएल महासचिव शैलेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
आने वाले समय में भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा रोज गार्डन में स्थापित करने के लिए काउंसिल प्रयासरत है। जिसकी जल्द ही सफल मिलने की संभावना है। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्खनन दूधीचुआ राजेश शुक्ला, एरिया सेफ्टी ऑफिसर तेजाराम, द्वारिका प्रसाद सिविल, जेसीसी मेंबर के के त्रिपाठी सीएमएस, अत्रीलाल आरसीएसएस एवं लव कुश तिवारी , भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष उपेंद्र मिस्त्री एवं भारतीय मजदूर संघ के सचिव सुरजीत सिंह राकी, सीटू के सचिव माननीय अशोक कुमार धारी, ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी एम्पलाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल दुधीचूआ के अध्यक्ष सूबेदार भारती एवं सचिव गोपाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।