साल 2007 में एक फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई. इस फिल्म का नाम था ‘परुथिवीरन’. यह कहानी इतनी दमदार थी कि दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. आज भी लोग इस फिल्म और इसकी भावनात्मक कहानी को याद करते हैं. ‘परुथिवीरन’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें कार्थी और प्रियामणि ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इनके साथ सरवनन, पोनावनन, संपत राज, सुजाता शिवकुमार और कई अन्य कलाकारों ने फिल्म को जीवंत बनाया. यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
कहानी के केंद्र में थी मासूम मोहब्बत
फिल्म की कहानी तमिलनाडु के ग्रामीण इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें कार्थी और प्रियामणि बचपन के प्रेमी होते हैं. दोनों का प्यार मासूमियत से शुरू होता है. हालांकि, जब वे बड़े होते हैं, तो परिस्थितियां बदल जाती हैं. लड़की अपने प्रेम के प्रति अडिग रहती है और तय करती है कि शादी सिर्फ अपने प्रेमी से करेगी. लेकिन लड़का अपने चाचा की बुरी संगत में पड़कर बिगड़ जाता है.
गांव का खतरनाक लेकिन दिलचस्प किरदार
लड़के का नाम पूरे गांव में दहशत का पर्याय बन जाता है. वह अक्सर शराब पीकर झगड़े करता है, जिससे लोग उससे डरने लगते हैं. हालांकि, कहानी मोड़ तब लेती है जब उसे अपनी बचपन की प्रेमिका के प्रति अपने प्यार का एहसास होता है. दोनों प्यार में डूबकर परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला करते हैं.
फिल्म का भावुक क्लाइमेक्स
फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद इमोशनल है. कार्थी और प्रियामणि की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को भावुक कर दिया. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ‘परुथिवीरन’ को दर्शकों से अपार प्यार और सराहना मिली. ‘परुथिवीरन’ ने न केवल दिल जीते बल्कि कई पुरस्कार भी अपने नाम किए. प्रियामणि को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला, जबकि कार्थी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. फिल्म ने कुल 22 पुरस्कार जीते, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध
17 साल बाद भी यह फिल्म अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. हालांकि, यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसे हिंदी भाषा में यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं. यह फिल्म अमीर सुल्तान के निर्देशन में बनी थी और IMDb पर इसे 8.2 की रेटिंग मिली है. अगर आप भावनात्मक और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी देखना चाहते हैं, तो ‘परुथिवीरन’ आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. इसे देखकर आप तमिल सिनेमा की उत्कृष्टता का अनुभव कर सकते हैं.
Tags: Entertainment news., Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 11:12 IST