प्रदूषण और धुंध के कारण ऐसा दिख रहा नजारा।
विस्तार
लगातार यलो जोन में रहने के बाद शहर की हवा अब ऑरेंज जोन की ओर बढ़ चली है। प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सुबह और शाम की हवा में धूल कणों की मात्रा सबसे ज्यादा है। शहर में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका मलदहिया है और वह ऑरेंज जोन के मुहाने तक पहुंच गया है।
मलदहिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को सुबह 199 और शाम को 175 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के समीर एप के आंकड़ों के अनुसार रविवार की रात नौ बजे मलदहिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 था। इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 333, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 164, कार्बन की अधिकतम मात्रा 144 और सल्फर की अधिकतम मात्रा 27 थी।
सुबह नौ बजे मलदहिया का एक्यूआई 199 दर्ज किया गया। इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 309, पीएम 10 की मात्रा 139, कार्बन की मात्रा 144 और सल्फर की मात्रा 34 रही। भेलूपुर का एक्यूआई 146 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 279, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 233, कार्बन की अधिकतम मात्रा 120, सल्फर की अधिकतम मात्रा 38 रही।