Hindu Nav Varsh 2025: अंग्रेजी कैलेंडर का नया साल 1 जनवरी से शुरू होता है. वहीं हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र महीने से होती है. हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदू नववर्ष की शुरुआत जिस दिन से होती है उसका विशेष महत्व है क्योंकि इसी के आधार पर नव संवत्सर के राजा तय होते हैं और ये देखा जाता है कि हिंदूओं का नया साल कैसा रहेगा. हिंदू नववर्ष 2025 कब से शुरू हो रहा है, इस बार क्या विशेष है आइए जानते हैं.
2025 में हिंदू नववर्ष कब शुरू हो रहा है ?
हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च 2025 से होगा. ये विक्रम संवत 2082 होगा. ऐसा माना जाता है की भगवान ब्रह्मा जी इसी तिथि से ही संसार की रचना आरम्भ की थी
- हिंदू नववर्ष 2025 के राजा – सूर्य (जिस दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होता है उस दिन के स्वामी राजा होते हैं)
- हिंदू नववर्ष 2025 के मंत्री – सूर्य (वैशाख मास का प्रारंभ जिस दिन से होता है, उस वार के स्वामी को मंत्री माना जाता है. वर्ष 2025 में वैशाख मास 13 अप्रैल, रविवार से आरंभ हो रहा है)
- हिंदू नववर्ष के महीने – हिन्दू पंचांग के महीनो के नाम है चैत्र , वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन.
विक्रम संवत क्या है ?
12 माह और 7 दिवस बने हैं. 12 माह का एक साल और 7 दिन का एक सप्ताह रखने का प्रचलन विक्रम संवत से ही शुरु हुआ. महीने का हिसाब सूर्य और चंद्रमा की गति पर रखा जाता है.
राजा विक्रमादित्य ने इसकी शुरुआत की थी. उनके समय में सबसे बड़े खगोल शास्त्री वराहमिहिर थे. जिनके सहायता से इस संवत के प्रसार में मदद मिली. ये अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है, 2025 + 57 = 2082 विक्रम संवत होगा. भारत में प्रचलित श्रीकृष्ण संवत, विक्रम संवत, और शक संवत सभी इसी पंचांग पर आधारित है.
2025 हिंदू नववर्ष में क्या है विशेष
शास्त्रों के अनुसार संवत्सर का राजा सूर्य होने से तापमान एवं गर्मी में वृद्धि से लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ता है. सत्ता पक्ष के मजबूत होने की संभावना रहेगी. दुनिया में भारत की छवि उज्ज्वल बनेगी और देश की हर मोर्चे पर सराहना होगी.
Diwali 2025 Date: दिवाली 2025 में कब है ? अभी से जान लें डेट, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.