बीना/सोनभद्र। एनसीएल के सामाजिक उत्तर दायित्व के तहत होने वाले ग्राम विकास कार्य आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहे कार्य। व्यवस्था के अभाव में मजबूर ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान कराया आकृष्ट।
म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत जवाहर नगर घरसड़ी के प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि एनसीएल से विस्थापित एवं गोद लेने के बाद भी गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराये रहे है। महीनों पूर्व परियोजना को आवेदन देकर अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत घरसड़ी एनसीएल खड़िया से विस्थापित जिसमें अधिकत्तर अनु० जाति के लोग निवासरत है, जहाँ पर मूलभूत समस्या जैसे सड़क विगत कई वर्षों से अत्यन्त जर्जर है एवं नाली टूटी होने से गन्दे पानी सड़को पर जमा होकर बीमारी उत्पन्न कर रही है। परन्तु आवेदन देने पर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसी कार्य को कराने को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौपा परन्तु कोई कार्य नहीं हुए। उचित सड़क न होने से ग्रामीण कितने बार गिर कर घायल हो गए है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।