मृतक गंगा यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टंकी में हवा का प्रेशर अधिक हो जाने से वह अचानक फट गई। लोहे के टुकड़ों की चपेट में आने से पंक्चर मिस्त्री की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के पंडरी गांव निवासी किसान गंगा यादव (60) गांव में ही हवा भरने की गुमटी खोले थे। शनिवार को वह ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहे थे। ट्रैक्टर के पहियों में हवा न होने की वजह से वह हवा भरने के लिए टंकी को खोलने लगे। लेकिन हवा टायर में नहीं जा रही थी।