Bihar News: दिल्ली में विधानसभा का चुनाव है और भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. बिहार बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंगलवार (21 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया. बिहार में भी इसी साल विधानसभा का चुनाव है इसको लेकर भी बचौल ने रिएक्शन दिया.
पूर्वांचल के वोटर्स से बचौल ने की अपील
बातचीत में हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली को पाकिस्तान बना देंगे. केजरीवाल को उन्होंने जिन्ना का मानसिक पुत्र बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्वांचल वोटर्स से अपील है कि समय रहते सावधान हो जाइए. बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे. बंटना नहीं है. एकजुट रहना है और बीजेपी को वोट करिए नहीं तो केजरीवाल वही करेंगे जो वे कह रहे हैं.”
‘बंटोगे तो कटोग, एक रहोगे तो सेफ रहोगे’
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि मुसलमानों का वोट लेने के लिए जानबूझकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी सभा में भगवान राम से संबंधित कथा का गलत विवरण सुना. हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया. उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसी साल विधानसभा चुनाव है. बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे के नारे पर ही बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा.
बता दें दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है. आठ फरवरी को नतीजे आएंगे. 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. एनडीए में बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू व लोजपा रामविलास एक-एक सीट दी गई है. पूर्वांचल वोटरों की संख्या काफी अधिक है. सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अब देखना होगा कि इस बार दिल्ली में एनडीए का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें- बिहार में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन: रमन सिंह ने दिया बड़ा बयान, किसे बताया चिंता का विषय?