India Indonesia Relations: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार (23 जनवरी) रात भारत पहुंचे. बता दें कि ये उनकी भारत की पहली यात्रा है जिसमें वह भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. हवाई अड्डे पर उनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर इस यात्रा का स्वागत करते हुए कहा “ये यात्रा भारत-इंडोनेशिया के संबंधों को और मजबूत करेगी.”
राष्ट्रपति सुबियांतो की इस यात्रा के दौरान कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण समझौते किए जाने की संभावना है. ये यात्रा भारत और इंडोनेशिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी. पिछले कुछ सालों में भारत और इंडोनेशिया के संबंधों में विशेष रूप से बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इंडोनेशिया का दौरा किया था और पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सुबियांतो की मुलाकात भी हुई थी.
राष्ट्रपति सुबियांतो गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे
राष्ट्रपति सुबियांतो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे. इस अवसर पर इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा. ये पहली बार होगा जब इंडोनेशियाई मार्चिंग और बैंड दस्ता विदेश में राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेगा.
भारत-इंडोनेशिया रिश्तों में मजबूती की संभावना
भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध हजारों सालों से मजबूत रहे हैं. दोनों देश समुद्री पड़ोसी हैं और इनका एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ संबंध है. इस यात्रा के माध्यम से दोनों देशों के बीच ज्यादा सहयोग की संभावना जताई जा रही है जिससे आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती आएगी.