Delhi Assembly Election 2025: फरवरी महीने के पहले सप्ताह में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव का राजनीतिक दलों के साथ-साथ मतदाता भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस बार के चुनाव का पिछले चुनावों की तुलना में रोचक होने की उम्मीद भी की जा रही है. इसी बीच हरिनगर सीट काफी चर्चा में आ गया है, जहां इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय नहीं बल्कि चतुष्कोणीय होता नजर आ रहा है.
दरअसल, यहां से ‘आप’ की वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों के अचानक टिकट कटने और फिर उनके बागी होकर निर्दलीय नामांकन करने से इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है.
नामांकन करने निकली ढिल्लों का रास्ते में कटा टिकट
ढिल्लों का टिकट जिस नाटकीय अंदाज में काटा गया है, वे बीते नवंबर महीने से ही चुनावी तैयारी में जुटी हुई थीं और दिसंबर की शुरुआत में उनके नाम की घोषणा भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा यह कहते हुए की गई थी कि वे इमानदार छवि वाली हैं. हरि नगर में उन्होंने विकास का अच्छा काम किया है और जनता उनसे खुश हैं.
वहीं बीते दिनों जब वे नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ रैली करते हुए नामांकन कार्यालय जा रही थीं, तो रास्ते मे ही उन्हें उनके टिकट काटे जाने की सूचना मिली. इसके बाद ढिल्लों ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय ही नामांकन दाखिल किया और बतौर चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ सिंबल मिला.
ढिल्लों को मिले थे एक लाख 10 हजार मत
‘आप’ नेतृत्व के इस फैसले से नाराज ढिल्लों ने अपने समर्थकों के दम पर अपनी ही पार्टी के नए और अधिकृत प्रत्याशी सुरेंद्र सेतिया के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और उन्हें उनका आशीर्वाद जरूर मिलेगा. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में उन्होंने ‘आप’ के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था और उस वक्त करीब डेढ़ लाख मतदाताओं वाली सीट पर उन्हें 1.10 लाख वोट मिले थे.
उस चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेंद्र सतिया को महज दस हजार वोट मिले थे. उस चुनाव के बाद ही सेतिया ‘आप’ मे शामिल हो गए थे.
बीजेपी के लिए जीत दर्ज करने का बड़ा मौका
ढिल्लों के इस बागी तेवर के बाद, अब यहां का मुकाबला चतुष्कोणीय बन गया है, जहां ‘आप’ के सुरेंद्र सेतिया, बीजेपी के पूर्व महापौर श्याम शर्मा और कांग्रेस के प्रेम बल्लभ से उनका मुकाबला होगा. ऐसे में यहां का चुनाव और भी ज्यादा रोचक बन गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने अनोखे अंदाज में BJP पर बोला हमला, मंच पर सुना दी उन्हें दीं जाने वाले गालियां