कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुष्क दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के आने की वजह से माहौल में ठंड और गलन घट गई है। इसके साथ ही बादलों के छाए रहने की वजह से शनिवार को बौछारें पड़ीं। इसके बाद मौसम खुल गया। शुष्क हवाओं की वजह से माहौल में नमी भी कम हुई। माहौल में नमी 95 फीसदी से घटकर 78 फीसदी हो गई। सीएसए के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर बूंदाबादी हो सकती है। विभाग की मौसम वेधशाला में 0.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।