सर्बानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र पटेल
– फोटो : एक्स/सर्बानंद सोनोवाल
विस्तार
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि गुजरात के लोथल में 4,300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर (एनएमएचसी) देश की महत्वपूर्ण परियोजना है। यह परियोजना भारत को एक प्रमुख समुद्री राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी। पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने इस परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उनके साथ केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।