अफसर के दफ्तर में मरा सांप लेकर पहुंच गया युवक
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी लखनऊ में खाली प्लॉटों में फेंके जा रहे कूड़े को हटवाने की शिकायत पर सुनवाई न होने से युवक खासा नाराज हो गया। उसकी नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि वह बेलचा पर रखकर मरा सांप लेकर नगर निगम जोनल दफ्तर पहुंच गया। इससे दफ्तर में काम करने वाले सन्न रह गए। पीड़ित ने शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर प्रदर्शन करने की बात कही। मामला नगर निगम जोन छह का है और सोशल मीडिया पर वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।