नई दिल्ली. साल 2024 के खत्म होने से पहले, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बॉक्स ऑफिस पर एक और धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर साल को यादगार बना दिया. ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने अपने 27वें दिन तक लगभग 782 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. अब ये सिर्फ एक और वीकेंड की बात है जब फिल्म 800 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है.
31 दिसंबर, साल का आखिरी दिन और चौथा मंगलवार, फिल्म के लिए बेहद खास साबित हुआ. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 6.25 से 6.5 करोड़ के बीच कमाई की, जो पिछले दिन की 5.5 करोड़ की कमाई से 13% ज्यादा है.
साल के आखिरी दिन बनाया ये रिकॉर्ड
दिलचस्प बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ ने साल के आखिरी दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया है. इसने ‘बाजीराव मस्तानी’(5.35 करोड़) को इस लिस्ट से बाहर कर दिया.
साल के आखिरी दिन की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट:
1. दंगल – 23.07 करोड़
2. टाइगर जिंदा है – 22.23 करोड़
3. सिंबा – 21.24 करोड़
4. गुड न्यूज – 16.20 करोड़
5. डंकी – 10.80 करोड़
6. 3 इडियट्स – 9.61 करोड़
7. सालार (हिंदी) – 9.25 करोड़
8. पीके – 9.05 करोड़
9. धूम 3 – 7.26 करोड़
10. पुष्पा 2 – 6.25 करोड़ (अनुमानित)
‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त प्रॉफिट मार्जिन
27वें दिन की औसतन कमाई (6.25 करोड़) जोड़ने के बाद, फिल्म का कुल कलेक्शन 782 करोड़ तक पहुंच गया है. करीब 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 291% का प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया है.‘पुष्पा 2’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर नए मील के पत्थर स्थापित कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ रही है. साल का अंत इस फिल्म के लिए जितना शानदार रहा, उम्मीद है कि आने वाला साल और भी बड़ा धमाका लेकर आएगा.
हिंदी सिनेमा के लिए मिसाल बना ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन अब हिंदी सिनेमा के लिए एक मिसाल बन चुका है. फिल्म ने साबित कर दिया है कि कंटेंट और परफॉर्मेंस की ताकत से बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज किया जा सकता है. आने वाले वीकेंड में, ये फिल्म 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बना देगा. अपनी शानदार कहानी, दमदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन के चलते ‘पुष्पा 2’ दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है. ‘पुष्पा 2’ ने न केवल रिकॉर्ड बनाए हैं बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी अपनी खास जगह बना ली है.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Entertainment
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:18 IST