{“_id”:”6775731e7a76c70a7b011ba6″,”slug”:”us-heard-gunshots-shortly-after-the-crash-witnesses-describe-new-orleans-car-attack-on-new-year-s-day-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: ‘लोगों को रौंदता ट्रक, गोलियां…’, चश्मदीद ने बताया नए साल पर हुए न्यू ऑर्लियंस में आतंकी हमले का मंजर”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
न्यू ऑर्लिन्स में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : X / @NOPDNews
विस्तार
अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में फ्रेंच क्वार्टर के मध्य में नए साल का जश्न बुधवार की सुबह उस समय भयावह दृश्य में बदल गया, जब एक पिकअप ट्रक ने बॉर्बन स्ट्रीट पर मौज-मस्ती कर रहे लोगों की भीड़ को रौंद दिया। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। हालांकि इस हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध को पुलिस ने ढेर कर दिया। फिलहाल एफबीआई और स्थानीय पुलिस इस हमले की जांच कर रही है।
Trending Videos
नए साल के जश्न के दौरान आतंकी हमला
यह आतंकी हमला सुबह करीब 3.15 बजे हुई, जब शहर की प्रसिद्ध सड़क पर नए साल के जश्न की चहल-पहल थी। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि, सफेद रंग का ट्रक एक बैरिकेड को तोड़ता हुआ फुटपाथ पर लोगों को रौंदता गया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक युवती ने सीएनएन को बताया, ‘मैंने बस इतना देखा कि एक ट्रक बॉर्बन फुटपाथ के बाईं ओर खड़े सभी लोगों से रौंदता गया।’ उसने बताया, कार की टक्कर से एक शख्स का शरीर उड़ता हुआ मेरे पास आ गिरा,’ उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद उन्होंने गोलियों की आवाज भी सुनी।
चश्मदीद ने सुनी मौके पर गोलियों की आवाज
एक दूसरे चश्मदीद ने ट्रक के ड्राइवर के वाहन से बाहर निकलने और पुलिस के साथ गोलीबारी करने की रिपोर्ट की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि, ‘हमने गोलियों की आवाज सुनी, पुलिस को उस दिशा में भागते देखा।’ वे गोलीबारी बंद होने तक पास में एक कोने में छिपे रहे, फिर बाहर आए, जहां उन्हें कई लोग घायल सड़क पर खून से लथपथ मिले। हालांकि, मौके पर भगदड़ मचते ही पुलिस ने तुरंत क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया, लोगों से जल्द से जल्द वहां से चले जाने की अपील की। लुइसियाना के एक चश्मदीद ने कहा, मैंने कुछ शव देखे जो सड़क पर बुरे हाल में पड़ थे और बहुत से लोगों का इलाज किया जा रहा था।
न्यू ऑर्लियंस पुलिस विभाग और FBI कर रही हमले की जांच
न्यू ऑर्लियंस पुलिस विभाग (एनओपीडी) ने आतंकी हमले में मारे जाने वालों लोगों के संख्या की पुष्टि की है। जिसमें 10 लोग मारे गए और 30 घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए पांच स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। एफबीआई का न्यू ऑर्लियंस फील्ड ऑफिस इस हमले की जांच कर रहा है, जिसमें सहायक विशेष एजेंट इन चार्ज ने घटनास्थल पर एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) मिलने की बात कही है।