{“_id”:”677762e3f23b7344d00fe111″,”slug”:”south-korea-investigators-facing-standoff-to-arrest-impeached-president-yoon-suk-yeol-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”South Korea: यून सुक योल की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा जारी, समर्थकों के बाद अब सुरक्षाकर्मी भी पुलिस से भिड़े”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
यून सुक योल महाभियोग का सामना कर रहे हैं – फोटो : पीटीआई
विस्तार
दक्षिण कोरिया में राजनीतिक संकट लगातार गहरा रहा है और अब महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करना जांचकर्ताओं के लिए टेढ़ी खीर बन गया है। दरअसल शुक्रवार को जब जांचकर्ता यून सुक योल को गिरफ्तार करने पहुंचे तो यून सुक योल के सुरक्षाकर्मी उनसे भिड़ गए और अभी तक यून सुक योल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे पहले गुरुवार को जब जांचकर्ता यून सुक योल को गिरफ्तार करने पहुंचे थे तो उनके समर्थकों ने जांचकर्ताओं को आवास में घुसने नहीं दिया था।
Trending Videos
राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों ने नहीं होने दी गिरफ्तारी
दक्षिण कोरियाई जांचकर्ता शुक्रवार को यून सुक योल को उनके आवास पर गिरफ्तार करने पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय मीडिया ने बताया कि राष्ट्रपति के सुरक्षा बलों ने जांचकर्ताओं को रोक दिया और यून की गिरफ्तारी फिर नहीं हो सकी। यून जिन्हें हटाने के लिए पहले ही सांसद अपना समर्थन दे चुके हैं, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति पद से हट जाएंगे। यून की गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है और अगर वे गिरफ्तार हो जाते हैं तो यून गिरफ्तार होने वाले दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे। यून ने 3 दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लगाने का फैसला किया था। हालांकि हंगामे के बाद उन्हें फैसला वापस लेना पड़ा। इसके लिए यून सुक योल को जेल की सजा और मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है।
दक्षिण कोरिया का भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (CIO) यून सुक योल के खिलाफ जांच कर रहा है। सीआईओ ने कहा कि ‘राष्ट्रपति यून सुक योल की गिरफ्तारी के वारंट को तामील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दक्षिण कोरिया के मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति आवास के अंदर एक सैन्य इकाई ने जांचकर्ताओं को राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की कोशिश को रोक दिया। यह साफ नहीं है कि राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा, जो अभी भी बतौर राष्ट्रपति यून की सुरक्षा में तैनात है, वह यून के गिरफ्तारी वारंट का अनुपालन होने देगी या नहीं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सीआईओ के जांचकर्ताओं को किन सुरक्षा इकाई ने रोका। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही यून अपने घर में कैद हैं।
प्रार्थनाओं का दौर जारी
गुरुवार को यून समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी नहीं होने दी थी और यून समर्थक जांचकर्ताओं की टीम से भिड़ गए थे। अब पुलिस प्रशासन ने इलाके में 2700 पुलिसकर्मी और 135 पुलिस बसें तैनात की हैं। यून की गिरफ्तारी के रोकने के लिए यून समर्थक उनके आवास के बाहर जमे हैं और प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। वहीं जांचकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति यून की गिरफ्तारी रोकने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।