ओटीटी एक बड़ा मंच बनकर उभरा है। दर्शकों के लिए यहां कंटेंट की सीमा नहीं, तो सितारों के लिए संभावनाओं की। बड़े परदे के कितने ही गुमनाम सितारों को ओटीटी पर आकर पहचान मिली है। लोकप्रियता को देख बड़े-बड़े सितारों की आमद भी ओटीटी पर शुरू हुई। और…अब सिलसिला शुरू हुआ है सितारों के बच्चों के डेब्यू का। हाल के दिनों में कई स्टारकिड्स की पहली फिल्म सीधे सिनेमाघरों में रिलीज न होकर ओटीटी पर आई है। इस लिस्ट में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम भी जुड़ने वाला है, जिनकी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सूची में नाम और भी हैं, आइए जानते हैं…
Trending Videos
2 of 5
जुनैद खान
– फोटो : ट्विटर
जुनैद खान
आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान ने बीते वर्ष एक्टिंग की दुनिया में दस्तक दी। उन्होंने फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू किया, जो ओटीटी पर ही रिलीज हुई। जुनैद का काम दर्शकों को पसंद आया। अब इस साल वे बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘लवयापा’, जो 07 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसमें वे खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे।
3 of 5
द आर्चीज
– फोटो : सोशल मीडिया
सुहाना, अगस्त्य, खुशी कपूर
साल 2023 में रिलीज हुई सीरीज ‘द आर्चीज’ से कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया। इनमें शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के नाम शामिल हैं। इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। खुशी अब ‘लवयापा’ से बडे़ परदे पर नजर आएंगी। सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ से बड़े परदे पर आगाज करने जा रही हैं।
4 of 5
बाबिल खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
बाबिल खान
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से अभिनय की दुनिया में दस्तक दी। यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हुई। अपनी पहली ही फिल्म से वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आईं।
5 of 5
आर्यन खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsrk
आर्यन खान
आर्यन खान भी डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, वे बतौर एक्टर नहीं, बल्कि निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। आर्यन खान नेटफ्लिक्स सीरीज के जरिए बतौर क्रिएटर और डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज का नाम है ‘स्टारडम’।