{“_id”:”677815881953908c1907ff01″,”slug”:”daaku-maharaaj-song-dabidi-dibidi-netizens-slam-nandamuri-balakrishna-and-urvashi-rautela-vulgar-hook-step-2025-01-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Daaku Maharaaj: 30 साल की उर्वशी के साथ थिरकने पर ट्रोल हुए 64 साल के NBK; यूजर्स बोले- इतने वल्गर स्टेप क्यों”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
‘डाकू महाराज’ का गाना ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ – फोटो : यूट्यूब
विस्तार
नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की आगामी फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ को इंटरनेट पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग कोरियोग्राफर की आलोचना कर रहे हैं। खासकर मुख्य अभिनेताओं के बीच उम्र के अंतर को देखते हुए इसकी ज्यादा आलोचना हो रही है।
Trending Videos
गाने को हटाने की चल रही मांग
सोशल मीडिया पर इस गाने को हटाने की मांग की जा रही है, जिसमें प्रशंसक सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह बालकृष्ण की टॉलीवुड के दिग्गज सितारे के रूप में बनी हुई छवि को खराब नहीं कर रहा है। यह फिल्म 12 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज होगी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “आखिर मैंने अभी क्या देखा? एक बड़े उम्र का आदमी ऐसे किसी के साथ इतने गलत तरीके से कैसे नाच रहा है, जो उसकी बेटी हो सकती है? आखिर कौन ऐसी ‘प्रतिभाशाली’ कोरियोग्राफी करता है, और हीरो इसके लिए क्यों सहमत हुआ? बिल्कुल घिनौना।”
एक अन्य यूजर ने गाने की क्लिप पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ऐसी कोरियोग्राफी को कौन मंजूरी देता है? अभिनेता ऐसे स्टेप्स करने के लिए क्यों सहमत होते हैं? बेहद शर्मनाक!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्रिंज प्रो मैक्स!!! अगर बॉलीवुड ने ऐसा किया होता, तो पूरे देश में संस्कारों को लेकर आक्रोश होता, हर जगह भारतीय संस्कृति की रक्षा के बारे में हैशटैग ट्रेंड करते…लेकिन अब? सब चुप, एक शब्द भी नहीं! पाखंड!”
‘डाकू महाराज’ की स्टार कास्ट
‘डाकू महाराज’ नंदमुरी बालकृष्ण की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में बॉबी देओल और रवि किशन खलनायक की भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, इस उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है, जबकि इसे बॉबी कोल्ली ने लिखा और निर्देशित किया है।