असम के पास दीमा हसाओ जिले में सोमवार को हुई एक कोयला खदान दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है।
Trending Videos
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे नौसेना के गोताखोर
असम के पास दीमा हसाओ जिले में सोमवार को हुई एक कोयला खदान दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है।
300 फीट गहरे खदान में पानी भरा
बता दें, घटना जिले के उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। सोमवार को 300 फीट गहरे खदान में अचानक पानी भर गया। इससे यहां करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए।
सेना ने किया बचाव अभियान शुरुआत
भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित और प्रभावी तरीके से बचाव कामों की शुरुआत की है, जिससे प्रभावित परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है। सेना के राहत दल लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही खनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे नौसेना के गोताखोर
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बताया कि दीमा हसाओ जिले की एक कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए नौसेना के गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया गया है। कोयले की खदान के अंदर पानी की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है और जलस्तर लगभग 100 फीट तक पहुंच चुका है। गोताखोर विशाखापत्तनम से जल्द ही यहां पहुंचने वाले हैं।
क्या बोले ले. कर्नल महेंद्र सिंह रावत?
भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह-सुबह, फंसे हुए खनिकों को बचाने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए भारतीय सेना की राहत टुकड़ियां असम के दिमा हसाओ जिले के उमरांगसो पहुंच गई हैं। विशेषज्ञ गोताखोर, उपकरण के साथ इंजीनियर टास्क फोर्स, मेडिकल टीम, सेना और असम राइफल्स के सहायक कर्मचारी बचाव प्रयासों में शामिल हो गए हैं और बचाव अभियान की तैयारी कर रहे हैं। नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम सरमा ने जताया आभार
वहीं, असम सीएम ने बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘इस त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बहुत-बहुत आभार। हम अपने श्रमिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’
दो मोटर पंप से निकाला जा रहा पानी
कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पानी को बाहर निकालने के लिए दो मशीनें भी लगाई गईं हैं।
ये मजदूर फंसे हुए
उमरांगसो में स्थित असम कोयला खदान में फंसे नौ मजूदरों की पहचान गंगा बहादुर श्रेथ, हुसैन अली, जाकिर हुसैन, सरपा बर्मन, मुस्तफा शेख, खुशी मोहन राय, संजीत सरकार, लिजान मगर और सरत गोयारी के रूप में हुई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे नौसेना के गोताखोर
Ranya Rao: 'सोना तस्करी की आरोपी रान्या को पिछली सरकार में स्टील प्लांट के लिए दी गई थी जमीन'; KIADB...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio