नई दिल्ली. ‘ससुराल सिमर का’ की ‘सिमर’ यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पिछले कुछ सालों से वह एक्टिंग से दूर हैं. यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं. उनके व्लॉग्स जो भी देखता है, वो ये अच्छे से जानता है कि उन्हें खाना बनाने का काफी शौक है. अपनी इसी स्कील्स के साथ एक बार फिर वह पर्दे पर वापसी कर रही है. दीपिका फैंस के बीच सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे शो ‘सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ’ में नजर आने वाली है. इस शो के अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इसमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई चेहरे नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस फूट-फूट कर रो रही हैं. उन्हें रोता देख फराह खान भी हैरान हैं.
मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया, जिसमें दीपिका शेफ विकास खन्ना की बात सुनकर इमोशनल होतीं और रोते देखी जा सकती हैं. इस प्रोमो वीडियो के सामने आते ही दीपिका एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कई यूजर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
कैसे थी दीपिका कक्कड़ की डिश
दरअसल, जारी किए गए प्रोमो में दीपिका कक्कड़ खाना बनाती नजर आ रही हैं. इसी दौरान शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार आकर कहते हैं कि वह पीछे चल रही हैं, क्या उनके पास कोई प्लान बी है? दीपिका कहती हैं- ‘उम्मीद है ये काम कर जाएगा. फिर वह शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार को डिश Creme Brulee Tart परोसती हैं. ये डिश खाकर विकास खन्ना इसे ‘कत्ल’ का टाइटल देते हैं. उनकी बात सुनते ही दीपिका इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं.
फराह खान क्यों हुईं हैरान
दीपिका को रोते देखकर फराह खान हैरान रह जाती हैं. रोता देख वो कहती हैं- ‘इसमें रो क्यों रही हो?’ जवाब में दीपिका कहती हैं- ‘मैं आज हर उस लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं, जिनको ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में सिर्फ खाना ही तो बनाती हो. हां हूं मैं होम कुक.’ दीपिका की बात सुनकर फराह कहती हैं- ‘तुझे जो ट्रोल करते हैं ना आज उन्हें जवाब मिल गया.’ ये सुन दीपिका उन्हें फ्लाइंग KISS देती हैं.