सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर,2024 को किया गया था। आलेख्य प्रकाशन अवधि में प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 07 जनवरी,2025 को कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली का निरीक्षण निःशुल्क किया जा सकता है।