मुंबई. शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, पूरी दुनिया में उनके फैंस है. इन फैंस में से एक ऐसी भी फैन है, जो शाहरुख की इतनी बड़ी फैन है कि उनके हर बर्थडे पर कुछ न कुछ बहुस स्पेशल करती है. यह फैन भारत की नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की है. शाहरुख की इस फैन का नाम सैंडी है. सैंडी ने शाहरुख को चांद पर पहला हिंदी फिल्म एक्टर बनाने के लिए उनके नाम पर एक जमीन का टुकडा खरीदा. इतना ही नहीं, वह हर साल शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर एक कुछ खास करती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सैंडी ने चांद पर जिस जगह जीमन खरीदी है, उस जगह को सी ऑफ ट्रैंक्विलिटी कहा जाता है. शाहरुख खान ने साल 2009 में जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि हर साल लूनर रिपब्लिक सोसाइटी (LSR) से इसके लिए सर्टिफिकेट मिलता है.
शाहरुख खान ने कहा था, ‘एक ऑस्ट्रेलियाई महिला हर साल मेरे जन्मदिन पर मेरे लिए चांद पर थोड़ी सी ज़मीन खरीदती है. वह इसे कुछ समय से खरीद रही है, और मुझे इसके सर्टिफिकेट लूनर रिपब्लिक सोसाइटी से मिलते हैं. वह मुझे कलरफुल ईमेल लिखती है. इसमें एक लाइन लाल होती है, एक नीली होती है, और इसी तरह के कलर होते हैं.”
शाहरुख खान ने आगे कहा था, “मैं दुनिया भर के इतने सारे लोगों का प्यार पाकर खुद को धन्य महसूस करता हूं.” बता दें, महिला ने साल 2002 में भी एक स्कोर्पियन तारामंडल में एक तारे का नाम शाहरुख के नाम पर रखा था. शाहरुख ऐसे पहले भारतीय एक्टर बने, जिनके नाम का एक तारा भी है. सैंडी अब भी शाहरुख के लिए कुछ खास करने की प्लानिंग कर रही हैं. संभवतः शाहरुख के अगले जन्मदिन पर सैंडी सूरज से संबंधित सरप्राइज गिफ्ट देंगी.
Tags: Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 19:44 IST