{“_id”:”677fdc9d2f46fec8ef005696″,”slug”:”two-pan-card-case-azam-and-abdullah-azam-appeared-court-through-video-conferencing-next-hearing-on-15th-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दो पैन कार्ड मामला: वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए आजम खां और अब्दुल्ला आजम, 15 को अगली सुनवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आजम खां और अब्दुल्ला आजम – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड रखने के मामले में बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सीतापुर जेल से सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए।
Trending Videos
बचाव पक्ष ने सुनवाई स्थगित करने के लिए प्रार्थनापत्र दाखिल किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी। यह मामला वर्ष 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया था, जिसमें अब्दुल्ला आजम के साथ उनके पिता आजम खां को भी नामजद किया गया था।
आरोप है कि अब्दुल्ला आजम के पास दो पैन कार्ड हैं। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। सुनवाई में अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों की दलीलें सुनी गईं। कोर्ट में पेशी के दौरान बचाव पक्ष ने स्थगन का प्रार्थनापत्र दाखिल किया। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तारीख तय की।
गवाह नहीं पहुंचा कोर्ट, कल होगी सुनवाई
सपा नेता आजम खां के खिलाफ गंज थाने में दर्ज गवाह को धमकाने के मामले में कोर्ट में गवाही के लिए गवाह नहीं पहुंचा। जिस पर इस मामले की सुनवाई भी टल गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में सपा नेता आजम खां को भी आरोपी बनाया गया है।
आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हुई सुनवाई
दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन की ओर से गवाह को तलब कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया। अब इस मामले की सुनवाई 15 जनवरी को होगी। यह मामला लखनऊ में दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इसे अजीमनगर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस ने तफ्तीश के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।