- January 15, 2025, 12:19 IST
- entertainment NEWS18HINDI
माधुरी दीक्षित राजकुमार राव और जाह्ववी कपूर के गाने पर जबरदस्त डांस किया है. फैंस को जितना माधुरी का डांस और उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस पसंद हैं उतना ही माधुरी अपने फैशन सेंस को लेकर भी पसंद की जाती है. माधुरी ने हाल ही में अपने ऑफीशियल इंस्टा हैंडल पर अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो अपलोड किया है.