लखनऊ। आज मण्डल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री एस.एम.शर्मा का लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा इसके चौड़ीकरण एवं एप्रोच रोड के विस्तारीकरण के संबंध में संबंधितों को निर्देश पारित किए। उन्होंने कुली शेल्टर, पार्किंग इत्यादि का निरीक्षण किया तथा सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित सभी कार्यालयों की संरचना में परिवर्तन करते हुए सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तारीकरण तथा इसके सौंदर्यीकरण की दिशा की भावी योजनाओं की बात को अमल में लाने की बात कही।
उन्होंने पार्किंग में खड़े सभी लावारिस वाहनों के यथाशीघ्र निस्तारण करने तथा पार्किगों के आसपास तथा परिसर में स्वच्छता रखने की बात को प्रमुखता से कहा।