Last Updated:
आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी फिल्मों से कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिन्हें अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. लेकिन आमिर की एक फिल्म अब तक रिलीज को तरस रही है. साल 1992 मे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आमिर खान की 1992 की फिल्म ‘टाइम मशीन’ अब तक रिलीज नहीं हो पाई.
- फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी होने के बाद बजट की कमी से रुकी.
- फिल्म में रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह, रेखा भी अहम भूमिका में थे.
नई दिल्ली. आमिर खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी एक फिल्म अब तक अधूरी है, जो सिनेमाघरों में रिलीज को तरस रही है. उनकी यह फिल्म साल 1992 में शुरू हुई थी, जो कि आजतक पूरी नहीं हो सकी है. आमिर की ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म थी.
आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर भी पहचाना जाता है. लोग उन्हें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्वभाव की वजह से भी बहुत पसंद करते हैं. आमिर खान ने बॉलीवुड में हर तरह के रोल निभाए हैं. एक्सपैरिमेंट करने से भी वह कभी परहेज नहीं करते. लेकिन उनकी एक फिल्म अब तक सिनेमाघर को तरस रही है. उस फिल्म की तकरीबन शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन लास्ट में आकर फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
साइंस फिक्शन पर बेस्ड है फिल्म
आमिर खान खान डायरेक्टर शेखर कपूर की एक फिल्म में साल 1992 में काम कर रहे थे. फिल्म का नाम था ‘टाइम मशीन’. साइंस फिक्शन पर बेस्ड इस फिल्म को बनाने में काफी पैसा भी लगा था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी. एन वक्त पर प्रोड्यूसर्स के सामने पैसों की तंगी आई और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
प्रोड्यूसर ने बीच में छोड़ दी थी फिल्म
बजट की कमी के चलते वह फिल्म अटक गई और प्रोड्यूसर्स ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए. साइंस फिक्शन पर बन रही ये फिल्म उस वक्त अधूरी रह गई. उस दौरान कई बार बात भी हुई तो प्रोड्यूसर्स ने कहा कि जब उनके पास पैसे आएंगे तो ये फिल्म पर फिर से काम किया जाएगा. लेकिन अब तक वह फिल्म सिनेमाघरों को तरस रही है. आमिर खान के अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर, नसीरुद्दीन शाह, रेखा और विजय आनंद जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आने वाले थे.
बता दें कि शेखर कपूर उन डायरेक्टर में से एक रहें, जिनके फिल्म हिट की गारंटी होती थीं. इस फिल्म के अलावा उस दौर में शेखर कपूर मिस्टर इंडिया और मासूम जैसी फिल्मों के लिए मशहूर थे. लेकिन उनकी ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 20:44 IST