kanpur murder case
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में मेले में झूला लगाने वाले युवक की हत्या के मामले में बिठूर पुलिस ने तीसरे आरोपी विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर रात पुलिस उसे शहर लेकर आई और पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया था। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह के मुताबिक बदायूं के ककराला गोविंदपुर स्थित धोबी मोहल्ला निवासी विकास कुमार को गुरुवार रात बिठूर थाना पुलिस की टीम ने बदायूं से पकड़ा। देर रात उसे बिठूर थाने लाकर पूछताछ की गई।