- January 26, 2025, 16:31 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: हिना खान पिछले कुछ महीनों से स्तन कैंसर का इलाज करवा रही हैं. उन्हें कीमोथैरेपी के कई तकलीफदेह सेशन से गुजरना पड़ा है. इलाज के चलते हिना खान को कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों का सामना करना पड़ा, मगर हर मुश्किल दौर में उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल साथ खड़े रहे. एक्ट्रेस के बाल झड़े, तो उन्होंने भी सिर मुंडवा लिया. हिना खान ने वीडियोज और फोटोज शेयर करके ब्वॉयफ्रेंड के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, दुनिया का सबसे शानदार इंसान, जिसे मैं जानती हूं. वह शख्स, जिसने मेरी रूह का ख्याल रखा. रॉकी एक वीडियो में हिना खान के पैरों की मालिश करते दिखे. हिना खान ने पोस्ट के आखिर में लिखा, काश हर एक औरत की जिंदगी में ऐसा पुरुष हो.