03
इस एपिसोड में, एल्विश ने अंकिता और विकी से पूछा, ‘क्या बॉलीवुड बायस्ड लगता है?’ इस पर अंकिता ने कहा कि वहां कुछ लोग अपने लोगों को ही आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. विकी ने भी यही कहा कि इंडस्ट्री में अपने-पराए का फर्क होता है. इस पर एल्विश ने मजाक करते हुए कहा, ‘करण जौहर को ऐसा मत बोलो,’ जो बॉलीवुड के अंदर की बात को दिखाता है.