Last Updated:
Veer Pahariya Video: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया. यह मूवी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. हाल ही में वीर पहाड़िया ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ‘दर्द-ए-डिस्क…और पढ़ें
नई दिल्ली. वीर पहाड़िया ने ‘स्काई फोर्स’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. इन दिनों वह अपनी इस मूवी की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर ‘स्काई फोर्स’ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस बीच वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहरुख खान के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें ‘ओम शांति ओम के गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीर पहाड़िया ने पोस्ट के जरिए बताया कि वह बचपन से ही बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर स्काई फोर्स को मिल रहे प्यार के साथ मैं सिर्फ एक वीडियो शेयर करना चाहता हूं. जब मैं 13 साल का था और बॉलीवुड फिल्मों का दीवाना था.’
13 की उम्र में किया था ‘दर्द-ए-डिस्को’
एक्टर ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दर्द-ए-डिस्को’ की मेकिंग के सभी वीडियो देखे थे और स्टेप्स सीखे और गाने को एक बार में शूट किया था. उन्होंने लिखा, ‘मैंने ‘दर्द-ए-डिस्को की मेकिंग के सभी वीडियो देखे थे. स्टेप्स सीखे, सिक्स पैक के लिए डाइट की, लाइट्स, पंखे, पत्ते, प्रॉप्स (शूट में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें), कॉस्ट्यूम्स और डांसर्स को मैनेज किया और इसे हैंडीकैम पर कैसेट के साथ एक बार में शूट किया, क्योंकि मुझे एडिट करना नहीं आता था.’