सिंगरौली/सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आस-पास के गांव में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के प्रयासों को जारी रखते हुए, रविवार को ग्राम बगैया, तहसील दुधमनिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में डॉ. अभिषेक प्रभाकर (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ.आसिफ अहमद (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ.जूही मिश्रा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ.वंदना (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ.संदीप शांगती (शल्य विभाग) एवं डॉ.उमा माहेश्वरी (मेडिसिन विभाग) के नेतृत्व में 150 से अधिक ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान एनसीएल की ‘चरक’ पहल के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही कुछ गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को चिह्नित कर उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत रेफर किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने एनसीएल के इस प्रयास की सराहना की और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। एनसीएल, अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए, ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। एनसीएल की विशेष पहल मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भी सिंगरौली परिक्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।