{“_id”:”679f128c85f037bc0a0559f3″,”slug”:”gorakhpur-double-murder-case-solved-police-arrested-accused-minor-2025-02-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘ये शब्द कहकर चिढ़ाता था वो… इसलिए मार डाला’; दो बच्चों को मारने वाले नाबालिग का चौंकाने वाला कबूलनामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Gorakhpur double murder – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर के भक्सा गांव में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने एक किशोर साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी फरार हो गया है।
Trending Videos
सहजनवां के भक्सा गांव के दो किशोरों की हत्या में पकड़े गए 17 साल के नाबालिग आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक बच्चा उसे कुकर्मी कहकर बार-बार सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करता था, इसलिए बदला लेने के लिए तड़पा-तड़पा कर उसे मार डाला।
उसे दहशत में लाने के लिए उसके साथ भी कुकर्म का प्रयास किया। उसके साथ मौजूद उसके रिश्तेदार के बेटे ने यह सब देख लिया था। भेद न खुल जाए, इसलिए उसकी भी जान लेनी पड़ी। इस हत्याकांड में पास के गांव के उसके एक नाबालिग दोस्त ने साथ दिया।
रिश्तेदारों ने शक होने पर किशोर को भगाया
पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी खलीलाबाद में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा था। रिश्तेदारों को शक हुआ तो उन्होंने किशोर को भगा दिया, जिसके बाद वह दिल्ली चला गया। मामला शांत मान कर वह गांव लौट रहा था, पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे सहजनवां से गिरफ्तार कर लिया। अब हत्याकांड में उसका साथ देने वाले आरोपी की तलाश में टीम लगी है।