Last Updated:
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है. वहां सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी दुल्हनिया के हाथों में सज चुकी है तो यहां मधु चोपड़ा ने माता की चौकी सजाई है. चलिए दिखाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत आई हुई हैं. उनके सगे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी होने जा रही है. शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं. देसी गर्ल के साथ उनकी बेटी मालती भी आई हुई है. सिद्धार्थ मंगेतर और एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ 4 फरवरी 2025 को शादी कर रहे हैं. शादी के फंक्शन से कुछ फोटोज भी सामने आई हैं. जहां प्रियंका का लुक देखने को मिला है. चलिए दिखाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम ने कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया. जहां मेहंदी सेरेमनी की झलक देखने को मिली. उन्होंने ग्रीन कुर्ता कैरी किया और कानों में बड़े बड़े झुमके पहने. वहीं दोनों में हाथों में मेहंदी रची हुई नजर आ रही है.
शादी से पहले सजाई माता की चौकी
नीलम उपाध्याय की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @neelamupadhyaya)
वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी कुछ फोटोज शेयर की. जहां शादी से पहले उन्होंने माता की चौकी का आयोजन किया. इस दौरान सब रंग बिरंगे लिबासों में नजर आए. खुद प्रियंका की मां मधु ने पिंक सूट कैरी किया और फोटोज में उनके सभी रिश्तेदार भी दिखे.
प्रियंका का लुक
प्रियंका चोपड़ा की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आए हैं. उन्होंने पीच कलर का एक सूट पहना. जिसकी कीमत 17 हजार 960 रुपये बताई जा रही है. वहीं प्रियंका ने इस लुक के साथ एक लुइस विटन का पर्स भी कैरी किया. अपने इस लुक को लाइट ज्वैलरी और चश्मे के साथ फ्लॉन्ट किया.
डेटिंग और सगाई
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम की डेटिंग के गॉसिप्स 2019 से शुरू हुए थे. जब दोनों को पहली बार साथ में स्पॉट किया गया. फिर सालभर बाद दोनों ने सगाई कर ली. अब दोनों शादी कर रहे हैं.
New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 13:18 IST