कार्यक्रम में मौजूद भैयाजी जोशी और स्वामी अवधेशानंद।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
त्रिवेणी के तट पर बौद्ध और सनातन धर्म के महासंगम में देश को नया संदेश दिया। बौद्ध संस्कृति संगम में तीन प्रस्ताव पास किए गए। इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करने, तिब्बत की स्वायत्तत और तीसरा प्रस्ताव सनातन व बौद्ध धर्म की एकता के लिए पास किया गया। बुद्धं शरणं गच्छामि,धम्मं शरणं गच्छामि,संघम् शरणम गच्छामि के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को बौद्ध भिक्षुओं ने शोभायात्रा निकाली।