अनन्या पांडे बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं. उन्हें ‘खो गए हम कहां’ से ऑडियंस के बीच जबरदस्त पहचान मिली. इससे पहले अनन्या पांडे की किसी भी फिल्म को दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला था. खासकर के क्रिटिक्स ने उनकी फिल्मों और एक्टिंग की जमकर आलोचना की थी. अनन्या पांडे की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक साल 2022 में आई लाइगर थी.
Source link