वाराणसी में घाट किनारे सेल्फी लेते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले में फरवरी के पहले सप्ताह की धूप में अप्रैल जैसी चुभन और मई जैसा सूखा है। सुबह के 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धूप ने गर्मी बढ़ा दी है। शहर का पारा गांवों के मुकाबले 3 डिग्री तक ज्यादा है। बृहस्पतिवार की सुबह से ही चटख धूप निकली। इस दौरान धूप से लोगों को चुभन महसूस हुई।