12:48 PM, 06-Feb-2025
IND vs ENG Live: हर्षित राणा करेंगे डेब्यू
तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मुकाबले से भारतीय वनडे टीम में डेब्यू करेंगे। हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी20 में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में प्रभावित करने में सफल रहे थे। अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए मौका दिया गया है।
12:47 PM, 06-Feb-2025
IND vs ENG Live: शमी करेंगे वनडे टीम में वापसी?
शमी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेलने के बाद वह अब इस प्रारूप में खेलेंगे। टी20 सीरीज में टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी, लेकिन वनडे में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों का होना जरूरी है। ऐसे में शमी को मौका मिल सकता है। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज में काफी प्रभावित किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है और वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल होने का मजबूत दावा पेश कर सकते हैं।
12:40 PM, 06-Feb-2025
IND vs ENG Live: इंग्लैंड के लिए सही संयोजन जरूरी
इंग्लैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उचित टीम संयोजन तैयार करने पर ध्यान देगा। उसे आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करना होगा। उसे इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम में जो रूट को छोड़कर अधिकतर वही बल्लेबाज हैं जिन्हें टी20 सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। विकेटकीपर जेमी स्मिथ पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं।
12:40 PM, 06-Feb-2025
IND vs ENG Live: रोहित-कोहली की फॉर्म पर नजरें
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाह रहेगी। यह दोनों स्टार खिलाड़ी पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में भी खेले थे, लेकिन उसमें भी असफलता ही उनके हाथ लगी थी। अब वह उस प्रारूप में वापसी करेंगे जिसमें उन्होंने वर्षों तक अपना दबदबा बनाए रखा था।
12:35 PM, 06-Feb-2025
IND vs ENG Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगा भारत, हर्षित राणा करेंगे डेब्यू
Live Cricket Score Today, India vs England 1st ODI 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज से 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी।